
– हत्या करने के बाद निर्भीक हत्यारे पुत्र ने ही 112 डायल कर पुलिस को दी जानकारी ।
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम जरारा में मां के सहयोग से एक पुत्र ने अपने पिता की चाकू से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दिया । इतना ही नहीं 112 डायल कर खुद ही फोन कर बताया कि उसने अपने पिता की हत्या कर दी है । जरारा निवासी सुजीत कुमार उम्र 48 वर्ष पुत्र रामचंद्र उत्तम की पत्नी आरती के सहयोग से पुत्र रवि ने पिता की चाकू से गला रेत कर मार डाला । घटना रात लगभग एक बजे की है । हत्यारे पुत्र ने घटना को अंजाम देने के बाद डायल 112 को फोन करके बताया कि उसने अपने पिता की हत्या कर दी है । फोन से खबर मिलते ही आनन-फानन में पुलिस मौके पर तत्काल ग्राम जरारा पहुंची ।
पुलिस ने बताया कि सुजीत कुमार के पिता रामचंद्र उत्तम ने शव को मौके से पुलिस को नहीं उठाने दिया और कहा कि जब उसका नाती नितेश कुमार आ जाएगा तभी शव को उठाने दिया जाएगा । इसी जद्दोजहाद के बीच रात भर पुलिस घटना स्थल पर पहरा देती रही । सुबह लगभग 9 बजे पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और थाने ले आई । मृतक के पिता रामचन्द्र उत्तम ने दोपहर में थाना बकेवर को दी गई तहरीर में बताया कि बहू और नाती के अलावा कुछ लोगों पर और भी इस हत्या में शामिल हो सकते हैं । ग्रामीणों के अनुसार मृतक सुजीत पिछले 3 वर्षों से दिल्ली में रह रहा था ।जो कल ही घर वापस आया था ।
ग्रामीणों के अनुसार कल शाम से ही परिवारजनों में आपस मे लड़ाई झगड़ा हो रहा था । मृतक की 15 वर्षीया पुत्री रिया का रो-रोकर बुरा हाल है ।
थाना प्रभारी निरीक्षक गिरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी आरती व पुत्र रवि को कब्ज़े में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है । तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।