
वरिष्ठ पत्रकार रवीन्द्र त्रिपाठी की खास रिपोर्ट
फतेहपुर । नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत आरक्षण सूची जारी हो जाने के बाद भावी प्रत्याशियों की जहां उहापोह समाप्त हो गई है । वहीं सालों से ताना-बाना बुनने वालों में आरक्षण सूची के बाद चेहरों की चमक फीकी पड़ गई है । बिंदकी नगर पालिका परिषद के सवर्ण व अनुसूचित जाति के भावी उम्मीदवारों के चेहरे देखने लायक है । सालों साल से अपनी उम्मीदवारी को लेकर दिन रात सपने बुनने वाले जहां सवर्ण व अनुसूचित जाति के लोगों को सदमा लगा है ।
वहीं ओबीसी के लोगों के चेहरों में चमक दिखाई देने लगी है और भावी महिला प्रत्याशी के लिए जीत का ताना-बाना बुनने लगे हैं । वहीं जहानाबाद नगर पंचायत,बहुआ नगर पंचायत तथा फतेहपुर नगर पालिका परिषद के भावी सवर्ण प्रत्याशियों की बांछे खिल उठीं । जहानाबाद नगर पंचायत व फतेहपुर नगरपालिका परिषद के सवर्ण प्रत्याशियों ने खुशी जाहिर करते हुए ताना-बाना बुनने का काम शुरू कर दिया है । बहुआ नगर पंचायत में भावी महिला प्रत्याशी के लिए गोटी बिछाने का काम शुरू कर दिया है । आरक्षित एससी-एसटी के भावी उम्मीदवारों ने अशोथर नगर पंचायत व किशुनपुर नगर पंचायत में भी एससी-एसटी के भावी प्रत्याशियों ने जहां ताना-बाना बुनना शुरू कर दिया । वहीं खागा नगर पंचायत व हथगाम नगर पंचायत के भावी ओबीसी प्रत्याशियो ने गणित बैठाने का काम शुरू कर दिया है ।
—————————————-
नगर पालिका परिषद फतेहपुर -अनारक्षित
नगर पालिका परिषद बिन्दकी -ओबीसी महिला
नगर पंचायत किशनपुर -एससी महिला
नगर पंचायत धाता -एससी महिला
नगर पंचायत असोथर -एससी
नगर पंचायत खागा -ओबीसी महिला
नगर पंचायत हथगाम -ओबीसी
नगर पंचायत बहुआ -सामान्य महिला
नगर पंचायत जहानाबाद -अनारक्षित (सामान्य)
—————————————-