
फतेहपुर,06 दिसम्बर । आज राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहपुर बिंदकी में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० पी. के वार्ष्णेय के संरक्षण में वाणिज्य संकाय तथा संस्कृत विभाग के संयुक्त तत्त्वाधान में “संचार के आधुनिक साधन” विषय आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन किया गया । कार्यक्रम के दूसरे दिन की शुरुआत विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण,दीप प्रज्ज्वलन तथा वंदना के साथ की गई ।
इस अवसर पर वाणिज्य संकाय के डॉ० अभिषेक कुमार गुप्ता जी ने छात्राओं को ट्विटर अकाउंट- बनाने की क्रियाविधि, प्रयोग की विधि तथा उपयोगिता पर विस्तारपूर्वक बताया । संस्कृत विभाग के डॉ० रत्नेश विश्वकर्मा ने छात्राओं को व्हाट्सएप पर अकाउंट बनाना,ग्रुप बनाना,ग्रुप में लोगों को जोड़ना आदि विकल्पों को विस्तारपूर्वक बताते हुए इनका शिक्षा जगत् में उपयोगिता तथा सम्यक्प्रयोग के विषय में बताया । इसी क्रम में वाणिज्य संकाय के डॉ० अमित कुमार मौर्या ने यूट्यूब-चैनल बनाने की प्रक्रिया तथा उपयोगिता विषय पर व्याख्यान देकर छात्राओं को अवगत कराया ।
प्रो० अवधेश कुमार शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए इस कार्यशाला का सफल समापन किया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो० वन्दना अग्निहोत्री,डॉ० सुशील कुमार,डॉ० धीरेंद्र कुमार चौहान,डॉ० अंशु बाला,डॉ० प्रियंका रानी,डॉ० धर्मेंद्र कुमार व छात्राएं तथा महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे ।