
कानपुर,07 दिसम्बर । प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय जी टी रोड में रोज़गार मेले का आयोजन किया गया । इसमें 104 अभ्यार्थियों ने प्रतिभाग किया । जिसमें 36 अभ्यार्थी चयनित किये गये ।
यह जानकारी सहायक निदेशक (सेवा०) एस०पी०व्दिवेदी ने दी ।
उन्होंने बताया कि सिप्ला आयुर्वेदा में 03, एच0डी0एफ0सी0 इंन्डिया प्रा0लि0 में 16 पीपल टी आनलाइन प्रा०लि० 06 राधे इन्टरप्राइजेज कानपुर में 06,श्रीराम ग्रुप लाइफ इंश्योरेंस कानपुर में 03 बजाज कैपिटल इंश्योरेंस ब्रोकिंग लि0 2 अभ्यार्थी चयनित किये गये ।
इस अवसर पर रोजगार सहायता अधिकारी श्रीमती निधि वर्मा भी उपस्थित थीं ।