
बिन्दकी-फतेहपुर : बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम चकपता मोहद्दीपुर में दबंगों द्वारा आम रास्ता आरसीसी रोड पर मिट्टी की ईंट व रबिस डालकर जाम किए जाने की शिकायत यहां के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से की है । उपजिलाधिकारी ने थाना प्रभारी बकेवर को मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण कराने व अतिक्रमण हटाए जाने का निर्देश दिया है ।
उपजिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में रामप्रकाश पुत्र धनीराम ,अनिल पुत्र शिवराम व सोमवती पत्नी रामनारायण आदि ने आरोप लगाया है कि गांव के ही दबंग इंद्रपाल पुत्र श्यामलाल, विवेक व चंद्रभान पुत्र इंद्रपाल निवासी चकपता मोहद्दीपुर ने मुख्य आरसीसी मार्ग पर मिट्टी की ईट व दो ट्राली रबिस डालकर सीसी रोड को जाम कर दिया है । जिससे आरसीसी रोड में कीचड़ व गंदा पानी भर गया है ।
जिससे कीचड़ व गंदा पानी भरने की वजह से यहां के निवासियों को आवागमन में परेशानी हो रही है । वहीं आरसीसी रोड किनारे बने घरों के भी गिरने का अंदेशा हो गया है । शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने मार्ग से अतिक्रमण व गंदगी हटवाए जाने की मांग की है । ग्रामीणों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर उपजिलाधिकारी ने थाना प्रभारी निरीक्षक बकेवर को मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण कराए जाने का निर्देश दिया है ।