
बिन्दकी-फतेहपुर : शादी करने पर दूल्हे को मिल रही धमकी । जिससे परेशान दूल्हा परिजनों के साथ पुलिस के पास पहुंचा और पूरे मामले की शिकायत किया ।
वही लड़की पक्ष के लोग भी पुलिस के पास पहुंचे दोनों पक्षों के लोगों ने पुलिस से बताया कि वह लोग शादी करना चाहते हैं । लेकिन कोई तीसरा शख्स शादी में रोड़ा बन रहा है और दूल्हे को लगातार धमकी दी जा रही है । पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है ।
जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी जुगुल कुशवाहा उम्र 25 वर्ष पुत्र जयकरन कुशवाहा की शादी आगामी 29 मई 2021 को रजे पाल पुत्र मेवालाल निवासी करसवां थाना मलवां जनपद फतेहपुर की पुत्री अंजू देवी के साथ होना है ।
इस मामले में दूल्हा जुगल कुशवाहा के अनुसार बुधवार की रात करीब 9:00 बजे तीन अज्ञात युवक एक ही बाइक में सवार होकर उसके गांव आए । गांव के पास बहाने से उसको बुलाया और उसी के मोबाइल द्वारा दबाव बनाकर उसके अपने माता-पिता तथा जहां शादी होना है । लड़की के पिता को मोबाइल से शादी न करने की बात कहलाई गई । युवकों ने धमकी दिया कि यदि उसने शादी करने से इनकार नहीं किया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा । इसके बाद बाइक सवार तीनों युवक निकल गए ।
रात करीब 11:00 बजे दूल्हा अपने घर पहुंचा । गुरुवार की सुबह दूल्हा और उसके परिवार के सदस्य तथा जिस लड़की से शादी तय है । उसके माता-पिता दोनों पक्ष पुलिस के पास पहुंचे और मामले की शिकायत किया ।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है । इस संबंध में दूल्हा जुगल कुशवाहा ने बताया कि बीती 14 मई को जिस समय उसका तिलक शाहपुर गांव में हो रहा था । उस समय भी उसके मोबाइल में फोन आया था और शादी न करने की धमकी दी गई थी । लेकिन उस समय मामले को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया गया । वही इस मामले में दोनों पक्ष के लोग शादी करना चाहते हैं । लेकिन शादी करने पर किसी अन्य से दूल्हे को धमकी मिल रही है । दूल्हे पर जानलेवा हो सकता है । पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है ।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि मामला संदिग्ध प्रतीत होता है । फिर भी पूरे मामले की छानबीन की जा रही है ।