
फतेहपुर । थाना जहानाबाद क्षेत्र साढ़ रोड रामबाग मैच खेलने गए रिंकू सिंह पुत्र नाहर सिंह ग्राम बेता थाना बकेवर जनपद फतेहपुर का मैच खेलने का दौरान पेट्रोल पंप के पास गेंद चली गई । गेंद को पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों ने उठाकर पेट्रोल पंप के मालिक जुबेर को उठा कर दे दी । रिंकू सिंह गेंद लेने पहुंचा तो जुबेर ने कहा कि तुम किस गांव में रहते हो रिंकू सिंह ने बताया मैं बेता गांव में रहता हूं । बस इसी बात को लेकर एकदम से नाराज होकर बोला साले कंजर जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते हुए मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देने लगा । रिंकू सिंह ने विरोध किया तो अमरुल हसन जुबेर अंसारी व नौशाद लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे । जिससे रिंकू सिंह को गंभीर चोटें आई हैं ।
कुछ ही देर में दो भाइयों को पता चला मौके पर पहुंचे बीच बचाव किया तो उन पर भी लाठियां बरसाने लगे । कमरुल हसन जुबेर अंसारी व नौशाद निवासी जहानाबाद थाना जहानाबाद जनपद फतेहपुर के रहने वाले हैं । इनकी 14 नंबर तम्बाकू फैक्ट्री व पेट्रोल पंप है । इसी धमक से उन पर मारपीट किया कि हमारा कुछ नहीं होगा और गाली गलौज व मारपीट किया और जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया । जहानाबाद पुलिस एफआईआर दर्ज कर करवाई शुरू किया है ।