
फतेहपुर । राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन की हुई बैठक में सर्वसम्मति से किराना मर्चेंट एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता उर्फ छोटे भैया को बनाया गया । महामंत्री अमन गुप्ता को बनाया गया । नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया गया ।
बिंदकी नगर के किराना गली में राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन की एक बैठक हुई । जिसमें संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई ।
इस मौके पर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के ट्रेड किराना मर्चेंट एसोसिएशन का गठन किया गया । जिसमें सब सम्मत से राजेश कुमार गुप्ता उर्फ छोटे भैया को अध्यक्ष चुना गया । वहीं महामंत्री अमन गुप्ता कोषाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता उर्फ पिंटू वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष नितिन गुप्ता मंत्री विष्णु गुप्ता संगठन मंत्री महेश गुप्ता को बनाया गया ।
इस मौके पर संरक्षक किशोर चंद्र गुप्ता ननकू गुप्ता कृष्ण कुमार गुप्ता तथा वरिष्ठ व्यापारी नेता अनूप अग्रवाल,राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के तहसील अध्यक्ष गोरी लाल गुप्ता,नगर अध्यक्ष प्रेम बाबू एडवोकेट,महामंत्री संदीप गुप्ता, प्रचार मंत्री आशीष गुप्ता,तहसील महामंत्री कमलेश चौधरी आदि व्यापारी मौजूद रहे ।