
बिन्दकी/फतेहपुर । मामूली कहासुनी में लोगों ने पल्लेदार को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया । खून से लथपथ पल्लेदार कोतवाली बिंदकी पहुंचा । वहीं पुलिस ने मेडिकल कराकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
जानकारी के अनुसार बिंदकी नगर के कुंवरपुर रोड मंडी समिति मोड़ के समीप मामूली कहासुनी में धान के बोरे लाद रहे । पल्लेदार राजेश कुमार उम्र 22 वर्ष पुत्र धनीराम निवासी फिरोजपुर कोतवाली बिंदकी की कई लोगों ने मिलकर मारपीट कर दी जिसके चलते पल्लेदार गंभीर रूप से घायल हो गया । खून से लथपथ पल्लेदार भागकर कोतवाली पहुंचा । पुलिस ने घायल पल्लेदार का मेडिकल कराया । पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर पुलिस के आरोपियों की तलाश कर रही है ।