
बिंदकी/फतेहपुर । शव दाह गृह के निर्माण को लेकर ग्रामीणों व पुलिस के बीच नोंक झोंक हुई । ग्रामीणों ने हाथापाई करने की कोशिश की जिस पर पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की वहीं पुलिस व प्रशासन ने सख्ती दिखाई और पुलिस की मौजूदगी में राजस्व विभाग द्वारा निर्माण कार्य शुरू कराया गया ।
आज सोमवार को कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के डीघ गांव में शव दाह गृह निर्माण को लेकर ग्रामीणों तथा पुलिस प्रशासन के बीच कहासुनी हो गई । इसके चलते कुछ ग्रामीणों ने हाथापाई करने की कोशिश किया । इस पर पुलिस ने कई आरोपियों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की ।वहीं भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने शवदाह गृह का निर्माण कार्य शुरू करा दिया ।
ग्रामीणों के अनुसार जिस स्थान पर निर्माण कार्य हो रहा है ।वह गांव के समीप है ऐसी स्थिति में दुर्गंध आने की संभावना है । वहीं राजस्व विभाग की टीम के अनुसार स्थान पहले से कब्रिस्तान के लिए चिन्हित है । इसलिए उसी स्थान पर निर्माण कराया जा रहा है ।
वही मामले की जानकारी होने पर जिलाधिकारी अंजू वर्मा मौके पर पहुंची । कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह भी भारी पुलिस बल के साथ निर्माण कार्य के दौरान मौजूद रहे । इस मामले में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है ।