
फतेहपुर । पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष हथगाव हमराह कर्मचारियों के साथ वाहन चेकिंग दौरान शाहपुर तिराहे से चोरी की गयी मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर दो और मोटरसाइकिलों को बरामद करते हुए सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की ।
खागा तहसील क्षेत्र के रामपुर गांव थाना किशनपुर निवासी इंद्रजीत उर्फ टिर्रा उम्र लगभग 36 वर्ष पुत्र गया प्रसाद को आज शाहपुर मोड़ पर चेकिंग दौरान हीरो सुपर स्प्लेंडर यूपी 71एडी2896 के साथ अभियुक्त के निशानदेही पर बजाज डिस्कवर बिना नंबर चेचिस नंबर एमबी 2a15 बी जेड एक्स जी आर डी 91560 इंजन नंबर जे जेड जेड आर जी डी जी 8918 व हीरो स्प्लेंडर नंबर यूपी 71 क्यूवी 2301 सहित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया ।
वहीं थानाध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक वशिष्ठ सिंह,उप निरीक्षक विनोद कुमार त्रिपाठी,हेड कांस्टेबल शीतलेश्वर त्रिपाठी,कांस्टेबल मुलायम यादव,अमित प्रजापति के साथ वाहन चेकिंग दौरान अभियुक्त को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया हुए उसकी निशानदेही पर दो अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है । अभियुक्त के खिलाफ थाना थरियांव,हथगाव,खागा व किशनपुर में लगभग आधा दर्जन अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं । अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करने वाले के समक्ष भेजा गया है ।