
फतेहपुर : लगभग आधी रात को एक घर के समीप मौजूद एक सैकड़ा भेड़ चोरी हो गई । पशुपालक को भनक लगी तो उसने शोर मचाया हड़कंप मचा रहा ।
लगभग 10 युवक अपनी मोटरसाइकिल से खोजने निकले करीब 3 घंटे के प्रयास के बाद 4 किलोमीटर दूर एक खेत में सभी भेड़ मिली चोर मौके से भाग निकले । सूचना मिलने पर 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मंडराव गांव में नंद लाल पाल भेड़ पालक है बुधवार की रात को वह अपने घर के समीप ही मौजूद लगभग एक सैकड़ा भेड़ों के पास अपने पुत्र कुलदीप पाल के साथ लेटा हुआ था रात लगभग 1:00 बजे उसकी सभी भेड़ चोरी हो गई अचानक उसकी नींद खुली तो हड़कंप मच गया शोर मचाया तो मौके पर भारी भीड़ लग गई ।
भेड़ पालक नंदलाल पाल के दूसरे बेटे पिंटू पाल ने 112 नंबर पुलिस को सूचित किया पीआरबी 1148 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची वहीं भीड़ चोरी होने की घटना के बाद भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए गांव के युवक शिव सिंह पाल बादल पाल राजा राम पाल हरिया प्रसाद सनी चंद्रभान राकेश पाल रामबरन पाल व कृष्णा सहित तमाम युवक अपनी अपनी मोटरसाइकिल से गांव के चारों ओर जंगल की ओर निकल गए करीब 3 घंटे के प्रयास के बाद 4 किलोमीटर दूर पड़ोसी गांव डेहरिया व भवानीपुर के बीच सभी भेड़ एक खेत में मिली वही भेड़ चोर मौके से भाग निकले । पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है ।