
बिन्दकी/फतेहपुर । दो पक्षों कै बीच मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । घायल महिला अपने परिजनों के साथ पुलिस के पास पहुंची और आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायल महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बिंदकी भेजा । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
जानकारी के अनुसार बिंदकी नगर के मीरखपुर मोहल्ला निवासिनी सुधा देवी पत्नी राकेश कुमार को पुराने विवाद के चलते मोहल्ले के ही वीरू अर्जुन शैलेंद्र कल्लू व पूनम तथा पूजा देवी ने पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया । घायल महिला अपने परिजनों के साथ पुलिस के पास पहुंची और आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी ।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर घायल महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।