
रिपोर्ट – रवीन्द्र त्रिपाठी
लखनऊ । हाल ही में संपन्न हुए फंक्शन फील्डिंग कॉन्क्लेव ने लखनऊ शहर के लोगों को फाइनेंशियली सुदृढ़ होने का मार्ग दिखाया । इस कॉन्क्लेव ने लोगो को बताया कि कैसे काम समय बेहतर तरीके से पैसा कमाया जा सकता है ।
इस कॉन्क्लेव को रिगी ने को स्पॉन्सर किया था जबकि इसका ट्रेडिंग पार्टनर एलाइस ब्लू था और अंत में डेल्टा एक्सचेंज जिसने कॉन्क्लेव को पूरी तरह से अपना मान कर पूर्ण समर्थन दिया था ।
फिनोविंग्स के संस्थापक एवं फाइनेंशियल फ्रीडम कॉन्क्लेव के आयोजक मुकुल अग्रवाल ने बताया कि इस कॉन्क्लेव को इतनी सफलता मिलेगी या मुझे अंदाजा नहीं था इस कॉन्क्लेव को सफल बनाने ने हमारे स्पॉन्सर रिगि एलाइस ब्लू डेल्टा एक्सचेंज का कभी काफी बड़ा हाथ रहा है ।