
फतेहपुर । स्कूल बस की टक्कर से ई रिक्शा पलट गया । जिसके चलते ई रिक्शा में सवार 2 शिक्षिकाएं घायल हो गई । जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया । वहीं ई रिक्शा चालक व ई रिक्शा में सवार 4 बच्चे जो पढ़ने जा रहे थे उनको भी मामूली चोट आई ।
जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार की सुबह कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के फरीदपुर गांव तथा सरकंडी मोड़ के बीच स्कूली बच्चे लेकर आ रही स्कूल बस की टक्कर से ई रिक्शा पलट गया । जिसके चलते ई रिक्शा में सवार शिक्षिका दुर्गा देवी उम्र 40 वर्ष पत्नी स्वर्गीय राजेंद्र कुमार निवासी रजीपुर कोतवाली बिंदकी तथा उसमें सवार शिक्षिका सैलजा देवी उम्र 22 वर्ष पुत्री इंद्रपाल निवासी जनता कोतवाली बिंदकी घायल हो गए दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा ।
दोनों घायल शिक्षिकाओं को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ।
वहीं इस दुर्घटना में चालक विरेंद्र कुमार तथा ई रिक्शा में सवार पढ़ने जा रहे छोटे छोटे बच्चों को भी मामूली चोट आई । अभिभावक अपने बच्चों को अपने घर ले गए ।
बताया जाता है कि ई रिक्शा में सवार शिक्षिकाएं और पढ़ने जा रहे हैं छोटे-छोटे बच्चे जाफर गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत चरई मोड स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने जा रहे थे । शिक्षिकाएं पढ़ाने जा रही थी । विपरीत दिशा गांव की ओर से बच्चे लेकर स्कूल बस बिंदकी कस्बे आ रही थी ।
बताते चलें कि एक दिन पहले भी भवानीपुर गांव के समीप बसंती खेड़ा मोड़ में स्कूल बस की टक्कर से लोडर सवार 4 लोग घायल हुए थे । प्राइवेट स्कूल बस के अनियंत्रित ढंग से चलाने को लेकर लोगों में नाराजगी का माहौल है । लोगों ने मांग की है कि इसमें अंकुश लगाना चाहिए और चालकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए तथा स्कूल के प्रबंधक व प्रधानाचार्य को भी इस मामले में पुलिस को निर्देश देना चाहिए । ताकि चालक धीमी गति से चले और दुर्घटना से बच सके ।