
फतेहपुर : विकासखंड अमौली के ग्राम नसेनिया में पंचायत घर पर किए गए अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों में रोष है और उन्होंने जिले के आला अधिकारियों से तत्काल प्रभाव से पंचायत घर को कब्जा मुक्त कराए जाने व साफ सफाई करा कर ग्राम पंचायत में उपयोग किए जाने की मांग की ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमौली विकासखंड के ग्राम नसेनियां स्थित पंचायत घर में चुनाव के दौरान वोट के लालच में कुछ लोगों द्वारा कब्जा करा दिया गया है । जिसमें अवैध रूप से भूसा कंडे आदि भर दिया गया है और परिसर में जानवरों को बांधकर और कूड़ा डाल कर गंदगी फैलाई जा रही है ।
नसेनिया गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुछ लोगों द्वारा नाजायज ढंग से पंचायत घर पर कब्जा कर लिया गया है और उसमें भूसा कंडे और लकड़ियां रखी जा रही हैं तथा परिसर में जानवरों को बांधकर व कूड़ा डाल कर गंदगी की जा रही है ।
इस संबंध में कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत भी की जा चुकी है । ग्रामीणों ने जिले के आला अधिकारियों से पंचायत घर को तत्काल प्रभाव से कब्जा मुक्त कराएं जाने की मांग की है ।