
फतेहपुर : जाफरगंज थाना स्थित रूसिया गांव में नारायण प्रसाद तिवारी किसानी करते है । जिनके दोनो बेटे अजय तिवारी व विजय तिवारी कानपुर में रहते है । 17 मई की शाम नारायण प्रसाद अपने खेत मे काम कर रहे थे । तभी पड़ोस में रहने वाले दबंग राजन तिवारी अभिषेक तिवारी व गोविंद उनके पेड़ से पत्थर मारकर आम तोड़ने लगे तो नारायण प्रसाद के मना करने पर तीनों ने उन पर हमला कर दिया ।
जिससे उनके सिर पर चोंट आ गई । सूचना मिलते ही नारायण प्रसाद के दोनों लडक़े कानपुर से गांव पहुंचे व पुलिस को मारपीट की जनाकरी दी । तभी राजन अभिषेक व गोविंद ने दोनों बेटों पर भी कुल्हाड़ी डंडों से हमला कर दिया ।
जिससे दोनों की हालत गंभीर हो गई उन्हें कानपुर कब निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है । पीड़ित पक्ष का आरोप है पुलिस ने एक विधायक के दबाव में मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर खानापूर्ति कर दी है । अगर हमारी सुनवाई नही हुई तो उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे ।