
जहानाबाद-फतेहपुर : नगर पंचायत कोडा जहानाबाद में कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी व जिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी की मौजूदगी में निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई ।
बैठक में सफाई व्यवस्था सहित संचारी रोगों तथा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जहानाबाद नगर पंचायत को गंभीर व सचेत रहने को कहा गया । निगरानी समिति की बैठक में राज्य कारागार मंत्री ने जहानाबाद नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए अपने कड़े तेवर दिखाए ।
राज्यमंत्री ने नगर पंचायत जहानाबाद के अधिशासी अधिकारी कुलवंत सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था को लेकर उन्हें गंभीर होना चाहिए था । किंतु यहां की अव्यवस्थाओं को देखते हुए ऐसा लगता है कि सफाई के प्रति वे गंभीर नहीं थे ।
उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और नगर में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए एक मास्टर प्लान बना कर समस्या को हमेशा के लिए खत्म करने का काम करें ।
उन्होंने इस मौके पर आंगनवाड़ी व आशा बहूओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह प्रतिदिन नगर के वार्डो तथा गांव में जाकर संदिग्ध मरीजों की जानकारी हासिल करने के साथ कोविड-19 व संचारी रोगों तथा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने की भी जिम्मेदारी निभाए ।
बैठक में उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी ने कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किए जाने पर बल देते हुए कहा कि वर्तमान में कोविड-19 व संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए और उन्हें कैसे इनसे बचाया जाए के बारे में भी जानकारी आम लोगो को हासिल कराना सभी का काम है ।
बैठक में राज्य कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी व उप – जिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी के साथ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी कुलवंत सिंह ,राज्य मंत्री के प्रतिनिधि कैलाश नारायण शर्मा, सभासद सतीश गुप्ता, सभासद महेश चौरसिया, सभासद रिजवान मंसूरी, सभासद रिजवान कुरेशी, नगर पंचायत के प्रधान लिपिक राघवेंद्र सिंह आदि के साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां आशा बहू व स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद रहे । जिन्हें राज्य मंत्री व उप जिलाधिकारी ने बढ़ रही महामारी के प्रति गंभीर रहने का निर्देश दिया ।