
जहानाबाद–फतेहपुर : जनपद फतेहपुर में कोरोना संक्रमण को लेकर जहां पर प्रशासनिक अमला दिन रात एक किए हैं । वही शराब व बियर के ठेकों में गाइडलाइन का पूरी तरह से उल्लंघन किया जा रहा है ।
वैसे तो जनपद के सभी आबकारी ठेकों में गाइडलाइन का पूरी तरह उल्लंघन किया जा रहा है । किंतु जहानाबाद बस स्टॉप चौराहे पर स्थित है बियर की दुकान का नजारा ही दूसरा है । इस बीयर की दुकान में कोविड-19 गाइडलाइन का किसी भी तरह अनुपालन नहीं किया जा रहा है ना तो सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए दो-दो गज की दूरी पर गोले बनाए गए हैं ना ही काउंटर से एक ही व्यक्ति को बियर बेची जाती है ।
बल्कि भीड़ के रूप में लोगों को खड़े यहां देखा जा सकता है ।
लोगों का कहना है कि बियर के ठेके के खिलाफ कोई भी कार्यवाही करने से सभी अधिकारी डरते हैं । क्योंकि बियर के ठेकेदार को एक केंद्रीय मंत्री का वरदहस्त प्राप्त है और इसी वरद हस्त के चलते बियर दुकान का ठेकेदार शासन प्रशासन की गाइडलाइन को दरकिनार किए हुए हैं । जिससे संक्रमण फैलने के खतरे इनकार नहीं किया जा सकता ।