
जहानाबाद-फतेहपुर : कस्बे में स्थिति मंडी समिति जहानाबाद में उपजिलाधिकारी बिन्दकी विजय शंकर तिवारी ने अपनी टीम राजस्व निरीक्षक अजय मिश्रा व क्षेत्रीय लेखपाल बृजेंद्र प्रताप सिंह के साथ औचक निरीक्षण किया और इस निरीक्षण में सब कुछ सही पाए जाने पर उप जिलाधिकारी बिन्दकी ने केंद्र प्रभारी संतोष यादव एवं विपणन शाखा के राजेश कुशवाहा को कड़े निर्देश देते हुए कहां की सभी कर्मचारियों व आए हुए किसानों को इस महामारी के चलते उचित दूरी बनाकर रखें एवं सैनिटाइजर व मास्क का प्रयोग करें तथा बार-बार हाथों को धोए एवं इस महामारी कोरोना के गाइडलाइन का सरकार द्वारा जारी आदेशों को पालन करें और उप जिलाधिकारी बिन्दकी ने अपनी टीम राजस्व निरीक्षक क्षेत्रीय लेखपाल के साथ ने मंडी समिति का गहन निरीक्षण किया एवं अभिलेखों को जांचा परखा एवं वहां पर मौजूद किसानों से मंडी समिति के विषय में जानकारी पूछा तो किसानों ने बताया कि इस केंद्र मैं अभी तक किसी भी किसान को सताया नहीं गया है और हर किसान का माल सरकारी रेट पर लिया जा रहा है ।