
फतेहपुर । जनपद में संचालित गौशालाओं में 17120 बेसहारा गौ वंश संरक्षित किए जा चुके हैं ।
यह जानकारी देते हुए डॉ० नवल किशोर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी फतेहपुर ने बताया कि जनपद फतेहपुर में निराश्रित एवं बेसहारा गोवंश संरक्षण योजना अन्तर्गत 37 अस्थाई गौ आश्रय स्थल,07 बृहद् गौ संरक्षण केन्द्र,03 कांजी हाऊस एवं 01 कान्हा गौशाला संचालित है । जिनमें 17120 निराश्रित एवं बेसहारा गौवंश अब तक संरक्षित किये जा चुके हैं । जिलाधिकारी महोदया के निर्देशानुसार गौशालाओं के चारागाह की भूमि चिन्हित की गई हैं जिन पर गौशालाओं का बोर्ड लगा दिया गया है । जिस पर हरे चारे का उत्पादन किया जा रहा है तथा गौशालाओं में भूसा के साथ हरे चारे की व्यवस्था की गयी है । सर्दी से बचाव हेतु समस्त शेडों में त्रिपाल की व्यवस्था की गयी है । गोवंशों को सर्दी से बचाव हेतु बोरो से बने कोट पहनाये जाते हैं । साथ ही अधिक सर्दी से बचाव हेतु अलाव की भी व्यवस्था की गयी है ।