
बकेवर/फतेहपुर,18 दिसम्बर । थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुगल रोड पर मथुरापुर मोड़ के समीप दो बाइको की आमने-सामने टक्कर हो गई । जिससे पांच लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए।दो की हालत चिंताजनक बताई गई है ।
आज रविवार की देर शाम मथुरापुर निवासी राकेश कुमार के दो पुत्र रंजीत उम्र 19 वर्ष व अजीत उम्र 18 वर्ष बकेवर कस्बे से अपनी बाइक स्प्लेंडर से अपने गांव मथुरापुर जा रहे थे ।
तभी जहानाबाद की ओर से आ रहे प्लेटिना बाईक सवार इब्राहिम पुत्र रज्जक उम्र 22 वर्ष निवासी मीरखपुर बिन्दकी व उसकी बहन आशमा पत्नी इस्लाम निवासी सेलावन व आशमा का पुत्र अयान उम्र 18 की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई ।
घायल दोनों भाइयों अजीत व रंजीत को परिजन निजी वाहन से जहानाबाद ले गए । मौके पर पहुंची 108 से इब्राहिम, आशमा व अयान को बिंदकी सीएचसी भेजा गया । दुर्घटना में इब्राहिम व आशमा की हालत गंभीर बताई जा रही है ।
थाना प्रभारी निरीक्षक गिरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी ईलाज के लिए भेजा गया है । मौके पर दोनों चालकों के पास हेलमेट नही मिला ।