
बकेवर/फतेहपुर । देवमई विकासखंड परिसर में सभी 60 ग्राम पंचायतों के लोगो को पंडित दीनदयाल उपाध्याय योगा संस्थान लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित 15 दिवसीय योगा प्रशिक्षण का आज पांचवा दिन संपन्न हुआ । जिसमें रोज सुबह 7:00 से 9:00 बजे तक लगभग 150 से अधिक महिलाओ,पुरुषो को योगा टीचर रवींद्र कुमार के द्वारा निशुल्क योगा की ट्रेनिंग दी गई । जिसमें लोगों को उनके स्वास्थ्य से संबंधित आसन,योगाशन,ध्यान,प्राणायाम सिखाया जा रहा है । अन्य स्वास्थ्य संबंधित नुक़्शे भी बताए जा रहे है ।
सभी प्रशिक्षार्थियों को 15 दिनी प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी प्राप्त कराया जाएगा । आज सोमवार के दिन भारी संख्या में युवाओं ने भाग लिया । योग जागरूकता के उद्देश से 15 दिवसीय योगा प्रशिक्षण कराया जा रहा है । प्रशिक्षित लोग ग्रामीण विद्यालयों में जाकर बच्चों को योगा सिखाएंगे । इससे ग्रामीण स्तर योगा के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके ।
विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षक के दौरान रवींद्र कुमार यादव ने बताया कि लोगो को सूर्य नमस्कार,गरुण आसन,नटराज आसन,गोमुख आसन,तितली आसन,सेतबन्धू आसन सहित अन्य योगा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
इस मौके पर तेजस्वी राज शर्मा,भानू यादव,गौरव शुक्ला सहित सैकड़ों प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे ।