
फतेहपुर । नेशनल हाईवे टू कानपुर से फतेहपुर और फतेहपुर से कानपुर जाने के लिए रोडवेज बस नवनिर्मित पुल के ऊपर से निकल जाती है । जिससे सवारियों को काफी समस्या आती थी । जिसकी शिकायत रेवाड़ी बुजुर्ग निकासी अजीत सैनी (भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रमुख फतेहपुर) ने माननीय मुख्यमंत्री जी से किया था । जिस पर परिवार विभाग द्वारा सभी परिवहन विभाग के सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक ने बताया की सभी बसों के परिचालक व चालको को निर्देश कर दिया गया है । इसकी सभी फतेहपुर डिपो की सभी बसे अल्लीपुर,सौरा,मलवा,रेवाड़ी मुरदीपुर,चौडागरा,औंग,सिकठिया सहित आदि पुलों के नीचे से गुजरेगी जिससे सवारियों को कोई समस्या नही आयेगी । जिसका कड़ाई से पालन किया जाए ।