
फतेहपुर । चिन्हांकित चारागाहो में 18 गाटा संख्या में एक सप्ताह के भीतर बोया जाएगा गौशालाओं के लिए हरा चारा । यह जानकारी देते हुए डॉ० नवल किशोर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी फतेहपुर ने बताया है कि जनपद फतेहपुर में निराश्रित एवं बेसहारा गोवंश संरक्षण योजना अन्तर्गत 37 अस्थायी गौ आश्रय स्थल,07 वृहद गौ संरक्षण केन्द्र,03 कांजी हाउस एवं 01 कान्हा गौशाला संचालित है । जिनमें 17120 निराश्रित एवं बेसहारा गोवंश अबतक संरक्षित किये जा चुके है ।
जिलाधिकारी महोदया के निर्देशानुसार समस्त 48 गौशालाओं में चारे हेतु 69 गाटा संख्याओं में जिनका क्षेत्रफल लगभग 78.77 हे0 भूमि का चिन्हाकंन हुआ । जिसमें कुल 69 गाटा संख्याओं की भूमि पर हरे चारे के बुआई की जा चुकी है एवं शेष 18 गाटा संख्याओं की भूमि पर हरे चारे की बुआई 01 सप्ताह में करा दी जायेगी ।