
फतेहपुर । फतेहपुर के वर्मा चौराहा में निखार वूमेंस ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सेमिनार का आयोजन किया गया । जिसमें अतिथि के रूप में भाजपा नेत्री मंजू शुक्ला,ज्योति प्रवीण,रेकी ग्रैंड मास्टर निधि भारद्वाज,निधि तिवारी ने भाग लिया और मंच की शोभा बढ़ाई ।
इस अवसर पर रेकी ग्रैंड मास्टर निधि भारद्वाज ने बताया कि रेकी एक प्रकार की सर्वव्यापी जीवन शक्ति ऊर्जा है । रेकी ऊर्जा ब्रह्मांड में हर तरफ फैली हुई है । इस ऊर्जा की खोज जापान के आचार्य डॉक्टर मिकाओ उसुई ने 1890 में किया था ।
उन्होंने बताया कि इसके उपयोग से आप अपने जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकते हैं । इसके प्रयोग से जीवन में भावनाओं एवं विचारों के तालमेल से तनाव से मुक्ति पा सकते हैं ।
इस अवसर पर निखार वूमेन्स डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट की संचालिका डॉ० माधुरी साहू ने कहा कि उनकी कोशिश है कि उनके यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रही तमाम लड़कियां अलग-अलग क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त करके आत्मनिर्भर बने ।
इस अवसर पर मिसेज राहत रफत ने निखार की डायरेक्टर डॉ० माधुरी साहू की प्रशंसा करते हुए कहा कि फतेहपुर में निखार इंस्टिट्यूट ने बालिकाओं को तरह तरह के प्रशिक्षण देकर उनकी काबिलियत को निखारने का काम किया है ।
इस अवसर पर मधु पाल,सिमरन,श्रूति,रुपाली,शिफा,अम्रता नमिता ने कार्यकक्रम को सफल बनाने मे महती भूमिका का निर्वाह किया व बड़ी संख्या में सेमिनार में बालिकाओं/महिलाओं व प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया ।