
बिन्दकी/फतेहपुर । मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से दो युवकों को दो तमंचा तथा तीन जिंदा कारतूस के साथ पकड़ लिया पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की और न्यायालय भेज दिया ।
जानकारी के अनुसार सोमवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर अमन उम्र 20 वर्ष पुत्र अशोक कंजर निवासी कंचनपुर को पुलिस ने खजुहा रोड नहर पुल से एक 315 बोर तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस के साथ पकड़ लिया ।
वही इसी क्रम में पुलिस ने सुमित उम्र 21 वर्ष पुत्र विनोद कंजर निवासी कंचनपुर को फरीदपुर मोड़ से एक 12 बोर के तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ लिया । पुलिस ने दोनों पकड़े गए । युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की और न्ययालय भेज दिया गया । पुलिस के अनुसार दोनों युवकों से पूछताछ की गई और तलाशी ली गई तो दोनों के पास से तमंचा बरामद हुए ।