
बिन्दकी/फतेहपुर । यूरिया खाद को लेकर लाइन में लगे किसान आपस में भिडने से अफरातफरी मच गई । किसानों के आपस में हो रही धींगामुश्ती की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया । यूरिया खाद न मिलने को लेकर किसानों ने जमकर नाराजगी जाहिर किया ।
गुरुवार को बिंदकी नगर के कुंवरपुर रोड स्थित यूको सेवा केंद्र में यूरिया खाद लेने को लेकर सुबह 7:00 बजे से ही लंबी-लम्बी लाइन लग गई । पुरुषों के अलावा महिला किसान और बच्चे भी लाइन में लगे थे । दिन में करीब 2:00 बजे लाइन में खड़े किसानों के बीच जमकर कहासुनी होने लगी । जिसकी सूचना मिली तो पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आपस में कहासुनी कर रहे किसानों को समझाया और लाइन में खड़ा कराया ।
इस मामले में किसान राजेंद्र प्रसाद तथा अमरनाथ ने बताया कि वे लोग सुबह 7:00 बजे से आए हैं । लेकिन अभी तक एक भी बोरी यूरिया खाद नहीं मिली है ।
उन्होंने कहा वर्तमान समय में यूरिया खाद की सख्त जरूरत है लेकिन नहीं मिल पा रही है । ऐसे में सरकार को यूरिया खाद अधिक मात्रा में उपलब्ध कराना चाहिए था ताकि सभी किसानों को पर्याप्त यूरिया खाद मिल सके ।