
फतेहपुर । पानीदार लोग ही पानी के काम के लिए आगे आते हैं । भारतीय समाज जब तक पानीदार था तब तक पानी का कोई संकट नहीं था । जल संरक्षण हमारा परम कर्तव्य है । हमें अपने जल स्त्रोतों,नदी,तालाब,कुओं व बावली आदि का संरक्षण करना चाहिए । सारी मानव सभ्यताएं नदियों के किनारे विकसित हुई है । नदियों की मौत सभ्यता की मौत है । नदी नही रहेंगी तो मनुष्य भी नही रहेगा । यह अलार्मिंग समय है यदि हम नहीं चेते तो देर हो जाएगी ।एकात्म मानवदर्शन यमुना गांव दर्शन नव दिवसीय पदयात्रा मूर्छित समाज को जगाने की कोशिश है ।
उक्त बातें पदयात्रा के समापन अवसर पर परसेंडा गांव में बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने कही ।
धर्मेंद्र दीक्षित के संयोजन से प्रारंभ की गई । पदयात्रा का आज समापन हुआ ।
प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि यमुना नदी के संरक्षण के लिए सामाजिक संस्थाओं और नागरिकों का आगे आना सुखद है ।
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती । हमें अपने प्रयासों को आगे बढ़ाते रहना होगा । छोटी-छोटी नदियां बचेंगी तभी गंगा,यमुना जैसी बड़ी नदियां बच पाएंगी । पदयात्रा कार्यक्रम का संचालन प्रेम शंकर मिश्रा ने किया । परसेंडा में यात्रा पहुंचने पर गांव वासियों ने यात्रा का स्वागत किया । सपमापन के अंत में पर हवन,महाआरती की गई । जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण जनों ने हिस्सा लिया । पदयात्रियों दल द्वारा नदी पुनर्जीवन के लिए सुझाव दिए गए । जिसमें प्रमुख रुप से नदी का वास्तविक क्षेत्रफल चिन्हांकित कर संबंधित भूमि का पट्टा नदी के नाम दर्ज किए जाने,अवैध उत्खनन,वृक्षों की बेतहाशा कटाई और नदी में बड़े पैमाने पर हो रहे अतिक्रमण और अवैध निर्माण को तत्काल प्रभाव से रोकन,नदी के किनारे पेड़ों को बचाने के साथ ही पानी को अपनी जड़ों में सहेजने वाले वृक्ष जैसे गूलर,अर्जुन,जामुन,नीम,बड़ और पीपल को बड़े पैमाने पर लगाए जाने की जिम्मेदारी सभी की है ।
यात्रा संयोजक धर्मेंद्र दीक्षित ने कहा जिले की सभी छोटी-बड़ी नदियों को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाएं । नदियों के जल ग्रहण क्षेत्र में छोटी-छोटी जल संरचनाएं बनाने के साथ-साथ वृहद पैमाने पर पौधरोपण की अभी से प्लानिंग तैयार करवाई जायेगी । परसेंडा में मां यमुना की हवन और आरती करने वालो में समिति के अध्यक्ष इं० प्रवीण पाण्डेय, यात्रा संयोजक धर्मेंद्र दीक्षित,सह संयोजक राजा त्रिवेदी,गंगा समग्र जिला संयोजक राम प्रसाद धान्दू,बीडीसी एवं युवा मण्डल अध्यक्ष भाजपा हिमांशू त्रिपाठी,यात्रा प्रवक्ता प्रेम शंकर मिश्र,परमेश कुमार निषाद,दुर्गेश अवस्थी,शेर सिंह सेंगर,पंडित कार्तिक दीक्षित,सीताराम पासवान,अमन दीक्षित,आनंद दीक्षित, मोहित तिवारी,देवब्रत त्रिपाठी,विपिन सिंह,नितिन मोनू सिंह आदि मुख्य रूप से रहे ।