
कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शनिवार को राजधानी दिल्ली में प्रवेश कर गई है ।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही इस यात्रा को आज सुबह बदरपुर बॉर्डर से शुरू किया गया जो लाल क़िले तक जाएगी ।
राहुल गांधी ने हरियाणा के फरीदाबाद से दिल्ली में प्रवेश किया । दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उनके स्वागत के लिए बदरपुर बॉर्डर पहुंचे ।
कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख अनिल चौधरी भी वहां मौजूद थे ।
पार्टी के वरिष्ठ नेता जैसे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हूडा,कुमारी सेल्जा,रणदीप सिंह सुरजेवाला,शक्तिसिंह गोहिल भी यात्रा में शामिल हुए ।
राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रवेश करने से पहले कहा,
“कुछ लोग नफ़रत फैला रहे हैं लेकिन देश का आम आदमी प्यार की बात कर रहा है । हर राज्य में लाखों लोग यात्रा से जुड़े । मैंने आरएसएस-बीजेपी के लोगों से कहा कि हम आपके नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोलने आए हैं ।”
कांग्रेस ने ट्वीट किया है,
“करोड़ों उम्मीद लिए कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा सैकड़ों मील का सफ़र पूरा कर देश की राजधानी दिल्ली आ रही है । तानाशाहों से सवाल पूछने,जनता के आंसुओं का हिसाब मांगने. आज भारत जोड़ो यात्रा एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन से शुरू होकर लाल किले तक जाएगी ।
आइए, इस सफ़र में कदम से कदम मिलाइए ।”
वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया,
भारत जोड़ो यात्रा के 108वें दिन हम दिल्ली पहुंच रहे हैं । पिछले कुछ दिनों से वहां हलचल और बेचैनी बढ़ी हुई है, लेकिन, राहुल गांधी की यह बात याद रहनी चाहिए – कोई भी शक्ति इस यात्रा को नहीं रोक सकती ।”
राहुल गांधी 150 दिनों की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर निकले हुए हैं । ये यात्रा कन्याकुमारी से शुरू होकर कश्मीर पर ख़त्म होगी ।