
कानपुर । जीनियस प्रेस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश खरे,प्रदेश प्रभारी डॉ0 के0एम0त्रिपाठी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल गुप्ता,उपाध्यक्ष अनुपम कुमार शुक्ला, प्रदेश महामंत्री कुलदीप सक्सेना,प्रदेश सचिव रवीन्द्र त्रिपाठी,सुरेश चौरसिया,कीर्ति कुमार शुक्ला प्रदेश संगठन मंत्री आशीष मिश्रा ,विधि सलाहकार पद्म चन्द्र गुप्ता,मण्डल अध्यक्ष पी एन शर्मा ,किशन चन्द्र मेहरोत्रा,रमेश कुमार शर्मा,दिनेश कुमार अग्रवाल सदस्यगण राकेश दुबे,प्रदीप नागर,जय प्रकाश तिवारी,फतेहपुर जिलाध्यक्ष अमरदीप त्रिपाठी,आलोक गौड़,ताहिर सिद्दीकी, पंकज गुप्ता आदि ने क्रिसमस डे एवं नव वर्ष की देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं ।
प्रदेश पदाधिकारियों ने कहा कि क्रिसमस का त्योहार ईसाई समुदाय का त्योहार है । लेकिन इस त्योहार को पूरा विश्व एवं हर धर्म और समुदाय के लोग बड़ी धूमधाम से मनाते हैं । क्रिसमस का त्योहार प्रति वर्ष 25 दिसम्बर को यीशु मसीह के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है । यीशु मसीह ने ईसाई समुदाय के सभी गुनाहों के लिए स्वयं को सूली पर चढ़ा दिया था ।
आज आवश्यकता है कि पूरा विश्व यीशु मसीह के दिखाए मार्ग पर चलकर विश्व से अत्याचार और अन्याय को मिटा दे । साथ ही नव वर्ष पर यह संकल्प लें कि हम न तो किसी के साथ अन्याय करें और न ही किसी को दुख पहुंचाएं । हम सब प्यार और खुशी के साथ जिंदगी का सफर तय करें ।