
नई दिल्ली : वोट डालना हर किसी का संवैधानिक अधिकार होता है । लेकिन कई लोग अपने घर से दूर रहने के कारण वोट नहीं डाल पाते हैं । लेकिन अब चुनाव आयोग ने ऐसा समाधान कर दिया है । जिससे घर से दूर रहने वाले लोग भी वोट डाल सकेंगे । दरअसल, चुनाव आयोग ने घरेलू प्रवासी मतदाताओं के लिए दूरस्थ ईवीएम का प्रोटोटाइप विकसित किया । यह एकल बूथ से 72 निर्वाचन क्षेत्रों में दूरस्थ मतदान को नियंत्रित कर सकता है । वहीं इसे लागू करने के लिए कानूनी और प्रशासनिक चुनौतियों पर पार्टियों के विचार मांगे गए हैं ।
प्रथम जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने रोजगार,शिक्षा व अन्य कारणों से अपने शहर को छोड़कर देश के दूसरे नगर या स्थान में रहने वाले लोगों के लिए रिमोट वोटिंग सुविधा देने पर काम शुरू किया है । आने वाले दिनों में देश में कहीं से भी कोई व्यक्ति कार्यक्षेत्र से ही अपना मतदान कर सकेगा ।
बता दें कि प्रवासी मतदाताओं को वोट करने के लिए वापस अपने ग्रह नगर जाने के झंझट से मुक्ति मिलेगी ।
चुनाव आयोग ने प्रोटोटाइप रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी आरवीएम विकसित किया है । यह एक रिमोट पोलिंग बूथ से 72 तक निर्वाचन क्षेत्रों का मतदान करा सकता है ।