
बिन्दकी/फतेहपुर । नगर पालिका परिषद द्वारा लगातार दूसरे दिन भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया गया । जिसमें 10 दुकानदारों से 2 किलो 300 ग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक जप्त की गई और दुकानदारों पर ₹2000 का जुर्माना किया गया । इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है ।
आज गुरुवार को नगर पालिका परिषद बिन्दकी द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया गया । यह अभियान नगर के मोहल्ला नजाही बाजार फाटक बाजार मेन बाजार तथा लंका रोड में चलाया गया । जिसमें नगर पालिका परिषद की टीम द्वारा 10 दुकानदारों से 2 किलो 300 ग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक जप्त की गई और दुकानदारों पर ₹2000 का जुर्माना लगाया गया । इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है ।
बताते चलें कि एक दिन पहले भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ नगर पालिका द्वारा अभियान चलाया गया था । दूसरे दिन भी अभियान चलाया गया । दुकानदारों को हिदायत की दी गई । इस सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह से प्रतिबंधित है और इसे प्रयोग करना बंद करें वरना जुर्माना किया जाएगा ।कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी ।
इस मौके पर नगर पालिका परिषद के सिंगल यूज़ प्लास्टिक विरोधी अभियान के प्रभारी शैलेंद्र गुप्ता,राजस्व निरीक्षक नगर पालिका परिषद रविंद्र सोनकर,नगर पालिका परिषद के ललित कुमार व मनोज कुमार सिंह सहित नगर पालिका परिषद के कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।