
फतेहपुर । राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र फतेहपुर द्वारा नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता के अंतर्गत दो दिवसीय गंगा दूत प्रशिक्षण कार्यक्रम ब्लॉक भिटौरा में ग्राम दौलतपुर के ग्राम पंचायत में किया गया । जिला परियोजना अधिकारी श्री ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा हमारे माननीय प्रधानमन्त्री जी के अथक प्रयासों से गंगा नदी को स्वच्छ रखने के लिए हम सब कड़ी मेहनत कर रहे हैं । जिसमे हमे सफलता भी मिल रही है । गंगा कायाकल्प के लिए प्राकृतिक कृषि भी महत्वपूर्ण है ।
माननीय प्रधानमन्त्री जी द्वारा गंगा किनारे बसने वाले गांवो के किसानों को भी सुविधाएं प्रदान की जा रही है । प्राकृतिक खेती के लिए एक बड़ा उत्साह भी है । क्योंकि यह उर्वरक आयात पर देश की निर्भरता को कम करता है और साथ ही मृदा संरक्षण एवं स्वस्थ समाज की परिकल्पना को मजबूती प्रदान करता है । शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि गंगा को स्वच्छ रखने में लोगो को जागरूक करने में गंगा दूत,राष्ट्रीय स्वयं सेवक मुख्य भूमिका निभाते है ।
कार्यक्रम के अंत में सभी युवा प्रशिक्षुओं को गंगा दूत प्रमाण पत्र वितरीत किया गया ।
कार्यक्रम में समाज सेवी दिनेश कुमार,स्पेयर हेड राम प्रकाश राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक शैलेन्द्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहें ।