
फतेहपुर । राष्ट्रीय मिशन सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गंगाराम अम्बेडकर ने फतेहपुर की समाज सेविका श्रीमती नीलम गौतम को जनपद फतेहपुर का जिला कोषाध्यक्ष मनोनीत किया है ।
मनोनयन पत्र देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गंगाराम अम्बेडकर ने आशा व्यक्त की है कि जिला कोषाध्यक्ष के पद में रहते हुए श्रीमती नीलम गौतम मिशन सुरक्षा परिषद संगठन विस्तार में तन-मन-धन से योगदान करते हुए जनपद के दबे-कुचले असहाय गरीब लोगों का बिना किसी जातीय भेदभाव के उनके उत्थान के लिए निस्वार्थ भाव से काम करती रहेंगी और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगी ।
मालूम हो कि राष्ट्रीय मिशन सुरक्षा परिषद भाजपा का एक सहयोगी संगठन हैं । श्रीमती नीलम गौतम भाजपा की नीतियों के प्रति समर्थित अंतरराष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी महिला मोर्चा की फतेहपुर जिलाध्यक्ष भी है ।
श्रीमती नीलम गौतम के मनोनयन पर राष्ट्रीय मिशन सुरक्षा परिषद के पदाधिकारियों व उनके शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है ।