
फतेहपुर । ब्लॉक बहुआ अंतर्गत सुजानपुर ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान व बहुआ ब्लॉक प्रधान संघ की अध्यक्ष हेमलता पटेल द्वारा गाँव के असहाय बुजुर्ग ब्यक्तियों व वृद्ध महिलाओं को निःशुल्क कम्बल वितरित किये गए । कड़ाके की ठण्ड में कम्बल प्राप्त कर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे व ग्राम प्रधान हेमलता पटेल को वृद्धजनों ने शुभाशीसे प्रदान की ।
इस दौरान गांव के 25 लोगों को कम्बल वितरित किये गए । प्रधान अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा की इस कड़ाके की ठण्ड में सभी को स्वयं का बचाव करना अत्यंत आवश्यक है इसी क्रम में आज गाँव के वृद्धजन,विकलांग व आर्थिक स्थिति से कमजोर जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किये गए हैं ।इस दौरान प्रधान हेमलता पटेल के साथ सुमन सिंह,अर्चना, धर्मेंद्र कुमार,सत्यम,लेखपाल ज्ञानेंद्र,अनुराग,रंजना आदि लोग उपस्थित रहे ।