
फतेहपुर । इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र_2022 -23 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण/सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने हेतु अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) श्री विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न हुई ।
उन्होंने कहा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इलाहाबाद – झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन 2022-23 के लिए जनपद में 14 मतदान केंद्रों के माध्यम से मतदान कराया जाना है । जिसके संबंध में विस्तार से राजनैतिक दलों के साथ चर्चा की गई ।
उन्होंने कहा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो का अक्षरश अनुपालन सुनिश्चित किया जाय ।
उन्होंने बताया कि
◆ निर्वाचन की अधिसूचना का 05 जनवरी 2023 (वृहस्पतिवार) ।
◆ नाम निर्देशन हेतु अंतिम 12 जनवरी 2023 (वृहस्पतिवार) ।
◆ नाम निर्देशन की जांच हेतु 13 जनवरी 2023 (शुक्रवार) ।
◆ नाम वापसी हेतु अंतिम 16 जनवरी 2023(सोमवार) ।
◆ मतदान 30 जनवरी 2023 (सोमवार) ।
◆ मतदान का समय-पूर्वाह्न 08:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक ।
◆ मतगणना 02 फरवरी 2023 (वृहस्पतिवार) ।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर श्री अवधेश कुमार निगम ,उपजिलाधिकारी खागा श्री मनीष कुमार,उपजिलाधिकारी बिन्दकी श्रीमती अंजू वर्मा,श्री कुलदीप भदौरिया भाजपा,श्री रवीन्द्र पाल भाजपा,श्री विपिन सिंह यादव जिलाध्यक्ष सपा,श्री राजीव लोचन निषाद उपाध्यक्ष कांग्रेस,श्री आलोक प्रकाश गुप्ता सदस्य जिला मंत्री परिषद(CPIM),श्री धीरज कुमार बाल्मीकि बहुजन समाज पार्टी सहित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार सहित संबंधित उपस्थित रहे ।