
बिन्दकी/फतेहपुर । आवासी पट्टा की मांग को लेकर गड़िया लोहार समाज के लोगों ने तहसील में उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और कहा कि यदि उन्हें जल्द आवासीय पट्टा नहीं दिया गया तो वह लोग इसकी शिकायत शासन में बैठे जनप्रतिनिधियों से करेंगे ।
आज सोमवार को नगर के तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी अंजू वर्मा के कार्यालय के सामने मलवा विकासखंड क्षेत्र के औंग कस्बे में रहने वाले गड़िया लोहार समाज के लोग पहुंचे जिसमें महिला पुरुष व बच्चे मौजूद थे । गड़िया लोहार समाज के लोगों ने आवासी पट्टा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो शासन में बैठे जनप्रतिनिधियों से शिकायत करेंगे ।
इस मौके पर गड़िया लोहार समाज के अमर सिंह,लौकी प्रसाद उर्फ भौमी,चेतन,रूबी देवी रीना देवी,मीरा देवी व रेनु देवी आदि लोग मौजूद रहे ।