
ललौली/फतेहपुर । पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध कुमार के निर्देशन में अवैध शस्त्र बनाने,रखने के विरुद्ध व वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में आज ललौली थाना प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव मय पुलिस बल तथा एसओजी की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के सिधाव पुलिया से कुछ दूर बांदा सागर रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान मन्ना उर्फ मन्ने पुत्र सुखदेव निवासी गुनीर मवईया थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर को समय करीब 4:00 बजे बडी संख्या में अवैध शस्त्रों के साथ गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार मन्ना से बिना कागज की एक मोटरसाइकिल और उसमें टंगे झोले से 01 देशी तमंचा 315 बोर,03 देशी तमंचा 12 बोर तथा जैकेट की जेब में 01 जिंदा कारतूस 315 बोर व 450 रुपए पुलिस ने बरामद किया । पुलिस की माने तो कड़ी पूछताछ में मन्ना ने बताया कि मैं अवैध शस्त्र बनाकर बेचता हूं ।
मन्ना के बताए हुए स्थान सिंधाव के जंगल में बने खंडहर पर अवैध शस्त्र फैक्ट्री को शस्त्र बनाने के दौरान उपयोग में लाया जाता था ।
बनाने के उपकरणों सहित अधबने तमंचे 02,देशी तमंचा 04 – 315 बोर,04 देशी तमंचा 312 बोर,01 रिवाल्वर 32 बोर,04 नाल सहित अन्य उपकरण बरामद किए गए । पुलिस ने स्थानीय थाना मे 3/5/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए फतेहपुर पुलिस अधीक्षक के समक्ष सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी देने के बाद अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से अभियुक्त को जेल भेज दिया गया ।
थाना ललौली पुलिस व एस0ओ0जी0 प्रथम टीम द्वारा अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा 01 अभियुक्त गिरफ्तार ,13 तमंचे , 01 रिवाल्वर तथा भारी मात्रा असलहा बनाने के उपकरणों की बरामदगी के संबंध में #Spfhr द्वारा दी बाइट।#UPPolice #UPCM #GoodWorkUPP pic.twitter.com/wOezznWZdm
— FATEHPUR POLICE (@fatehpurpolice) January 2, 2023
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ललौली क्षेत्र में पुलिस व एसओजी टीम ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 12 देशी तमंचा,01 रिवाल्वर,04 अर्धनिर्मित असलहे सहित उपयोग में लाए जाने वाले उपकरणों को बरामद करते हुए अभियुक्त मन्ना को गिरफ्तार किया है ।
अभियुक्त के विरुद्ध अन्य आपराधिक इतिहास को खगाले जा रहे है । बरामद बाइक को सीज करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा जा रहा है । अच्छे कार्य किए जाने पर संयुक्त टीम को उचित इनाम दिया गया है ।