
फतेहपुर । नेहरू युवा केन्द्र फतेहपुर द्वारा नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता के अंतर्गत जिला युवा अधिकारी के निर्देशन में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक तेलीयानी के भैरमपुर में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक हिमांशु पाल द्वारा किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन प्रत्याक्षी सदर फतेहपुर स्वरूप सिंह,जुली सिंह और ग्राम प्रधान भैरमपुर अंशिता शर्मा उपस्थित रही ।
खेल प्रतियोगिता में वालीवाल,कबड्डी,1600 मीटर दौड़,लंबी कूद स्पर्धाएं शामिल रही ।
कबड्डी में चित्रांश नगर,तेलीयानी टाईटस,पाल नगर वरियस, हसनापुर सनी स्पोर्ट्स क्लब टीमें शामिल रही ।
वालीवाल में मेवली स्पोर्ट्स क्लब टीम,लंबी कूद में घनश्याम 1600 मीटर दौड़ में मन्नू सिंह विजयी रहे । कार्यक्रम में सहयोगी कार्यकर्ता राम सिंह पाल,बीजेपी वरिष्ठ कार्यकर्ता शिव दत्त रहे ।