
फतेहपुर । अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर ने बताया कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के पत्रांक-4613/ एस.एल.एस.ए. -05/2005 दिनांकित 23.12.2022 के निर्देशानुसार तथा माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर श्री रणजय कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन में कार्यालय स्थायी लोक अदालत फतेहपुर में 02 वर्ष के लिये संविदा स्टाफ,पेशकार एवं आशुलिपिक की नियुक्ति हेतु दीवानी न्यायालय फतेहपुर व कलेक्ट्रेट फतेहपुर के सेवानिवृत्त कर्मचारियों,जिनकी आयु 65 वर्ष से कम हो, इससे आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है । पेशकार एवं आशुलिपिक को 9000/- नियत मानदेय प्रतिमाह प्राप्त होगा ।
आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर के कार्यालय में 26 जनवरी 2023 को सायंकाल 05:00 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे ।