
बिन्दकी-फतेहपुर : थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर से एक महिला के लापता होने की तहरीर उसके पति ने थाना बकेवर को देकर कार्रवाई की मांग की है ।
दी गई तहरीर में जगदीशपुर बकेवर निवासी अनूप सिंह पुत्र दीनदयाल सिंह ने बताया है कि उसकी पत्नी रानी देवी पिछले दिन लगभग 10:30 बजे घर से अचानक लापता हो गई । जिसे काफी खोज खबर करने के बाद दूसरे दिन आज पता चला कि वह मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम कोराई निवासी इंद्रजीत पुत्र शिवपाल सिंह के घर में मौजूद है । इंद्रपाल से जब फोन पर बात की गई और कहा गया कि रानी देवी को लेने आ रहे हैं तो उसने कहा आकर ले जाओ ।
दूसरे दिन जब उसका बेटा गौरव सिंह उसे लेने वहां पहुंचा तो इंद्रजीत ने कहा कि उसे जहां जाना था वहां चली गई । जब उसने उससे पूछताछ कि कहां गई तो उसने गाली गलौज करते हुए वहां से भगा दिया ।
अनूप सिंह ने थाना बकेवर को तहरीर देकर मामले की जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है ।