
बिन्दकी-फतेहपुर : हादसे होते रहते हैं लेकिन कुछ हादसे ऐसे भी हो जाते हैं जो सोचने पर मजबूर कर देते हैं । रिश्ता कलंकित हो जाता है जब माँ ही अपनी बेटी का अपहरण करा दे । किसी से बदला लेने के लिए । तो सोचो मानवता और आज का विश्वास कितना निष्ठुर हो गया है ।
अब हम उन पुलिस के सिपाहियों को क्या कहे जो हमेशा बेहतर प्रसंशनीय कार्य करती है तब भी वह लोगों के बीच आलोचक बनी रहती है । आज भी पुलिस ने वही बेहतर कार्य किया जो जनपद में सराहनीय है । क्षेत्र व नगर के लोगो पुलिस के कार्यों को सराहा ।
मामला जनपद फतेहपुर के तहसील बिन्दकी नगर का है । जहाँ पांच दिन पहले बिन्दकी कस्बा के मोहल्ला जहानपुर से ही विगत दिनों 18 मई 2021 को अचानक 8 साल की बच्ची जिसका नाम आरुषि पुत्री स्व० नोखेलाल के गायब हो जाने से पूरे नगर में हड़कम्प मच गया ।
जिसके बाद अपृहता बच्ची की माँ कुसुमा देवी से एक समाचार पत्र का रिपोर्टर विशाल श्रीवास्तव उर्फ गौतम पुत्र सतीश श्रीवास्तव ने अपहरण की साजिश रच कर मुकदमें में अभियुक्त छोटू व किशन पुत्रगण ब्रजेन्द्र सैनी निवासी मो.जहानपुर थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर को झूठे मुकदमें में फंसाने की तैयारी थी । जिसके बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई और छानबीन शुरू कर दी । जिसके बाद पुलिस को अचानक 21 मई 2021 को खबर लगी कि अपृहता बच्ची को कानपुर चकेरी सड़क किनारे से बरामद किया गया है । जिसके बाद बच्ची को चकेरी पुलिस ने पकड़ा और फिर बिन्दकी पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुलिस बच्ची को लेकर बिन्दकी पहुँची और फिर बच्ची से पूछताछ की गई तो पूरे मामले की असलियत परत दर परत खुलती चली गयी ।
जिसमें इस पूरे मामले के पीछे बच्ची की माँ कुसुमा देवी पत्नी स्व.नोखेलाल निवासी मो. जहानपुर थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर व इस खेल का मास्टरमाइंड समाचार पत्र का रिपोर्टर विशाल श्रीवास्तव उर्फ गौतम पुत्र सतीश श्रीवास्तव निवासी मो.जहानपुर थाना बिन्दकी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया । इसके अलावा अपृहता बच्ची ने कई और लोगों के भी नाम इस साजिश को रचने को लेकर कई अहम राज बिन्दकी पुलिस से साझा किए हैं । जिनकी गिरफ्तारी को लेकर अभी भी बिन्दकी पुलिस की लगातार तलाश जारी है ।
बिन्दकी पुलिस ने बताया कि समय रहते खुलासा कर दिया गया । जिससे बच्ची सकुशल बरामद हो गयी है तथा ।
उक्त घटना के मास्टरमाइंड विशाल श्रीवास्तव उर्फ गौतम पुत्र सतीश श्रीवास्तव निवासी मो.जहानपुर थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर तथा स्वयं वादिनी मुकदमा/अपृहता की माता कुसुमा देवी पत्नी स्व० नोखेलाल निवासी मो.जहानपुर थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर को आज दिनांक 22 मई 2021 को भागते समय खजुहा रोड पॉवर हाउस बिन्दकी के सामने से अन्तर्गत धारा 363/323/504//368/365/343/120बी/506 में मय एक बोलेरो गाड़ी यूपी 71ए.जे. 0777 के साथ गिरफ्तार कर लिया गया ।
गिरफ्तारी टीम में सबसे अहम योगदान अगर किसी का रहा तो वो हैं सर्विलांस प्रभारी सुनील सिंह का ,तो वहीं दूसरा योगदान बिन्दकी कस्बा इंचार्ज रितेश कुमार रॉय का रहा जो रात दिन अपना भरसक प्रयास जारी रखा । जिनके सूझ बूझ, मेहनत व लगन से ही उनको इतनी बड़ी सफलता हाथ लगी और समय से बच्ची को अकुशल बरामद कर लिया ।
इस मौके पर हे०का० सन्दीप कुमार तिवारी , का० आशीष प्रथम, का० विवेक गुप्ता ,का० आशीष कुमार यादव व का० कृष्ण अवतार ,महिला कांस्टेबल सुरभि मौजूद रहीं ।
इतना ही नहीं बल्कि गिरफ्तारी करने वाली टीम को उनके उत्कृष्ट कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल द्वारा दस हजार रुपये ( 10,000 ) ₹ के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।