
जहानाबाद-फतेहपुर : उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी के साथ राजस्व निरीक्षक अजय मिश्रा क्षेत्रीय लेखपाल बृजेंद्र प्रताप सिंह ने मंडी समिति जहानाबाद स्थित है गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया । जांच के दौरान केंद्र प्रभारी संतोष यादव विपणन शाखा व राजेश कुशवाहा के कार्यों पर असंतोष व्यक्त करते हुए कड़े शब्दों में उन्हें निर्देश दिए ।
उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी ने क्रय केंद्र का निरीक्षण करते हुए केंद्र प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वीर कोविड-19 गाइडलाइन का खुद पूरी तरह पालन करें और आने वाले किसानों को भी पालन करने के लिए प्रेरित करें ।उन्होंने कहा कि क्रय केंद्र पर मास्क व सैनिटाइजर हर समय उपलब्ध रहे । जिससे वहां आने वाले किसानों को उपलब्ध हो सके और गाइडलाइन के मुताबिक अपना काम कर सकें ।
उप जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि किसानों के गेहूं खरीद करने में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए ।