फतेहपुर : ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्यों की शपथ ग्रहण की तारीख को लेकर चल रही उहापोह अब समाप्त हो गई है । इनके शपथ ग्रहण करने की तिथियों की घोषणा हो जाने के बाद निर्वाचित हो प्रधानों व जिला पंचायत सदस्य के चेहरे खिल उठे हैं । शासन द्वारा जारी पत्र के अनुसार ग्राम प्रधानों व पंचायत सदस्यों को शपथ ग्रहण 25 से 26 मई के बीच कराया जाएगा ।
जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा भेजे गए पत्र के अनुसार ग्राम पंचायतों व जिला पंचायत को संगठित करने और शपथ दिलाए जाने को कहा गया है ।
जारी निर्देशों के अनुसार शपथ ग्रहण के बाद संगठित ग्राम पंचायतों की पहली बैठक 27 मई को आयोजित की जाएगी ।
पंचायती राज चुनाव अधिनियम के तहत उन्हीं ग्राम पंचायतों के प्रधानों को शपथ दिलाई जाएगी जहां कम से कम दो तिहाई सदस्यों का निर्वाचन किया गया है । अगर किसी गांव में दो तिहाई से कम सदस्यों का निर्वाचन हुआ है तो वहां के प्रधानों को शपथ नहीं दिलाई जाएगी ।
शपथ ग्रहण की तिथियां घोषित हो जाने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सरगर्मी तेज हो गई है और अभी से चुने गए पंचायत सदस्यों की गणेश परिक्रमा संभावित अध्यक्ष पद के दावेदारों के खेमो द्वारा शुरू कर दी गई है ।
जिला पंचायत अध्यक्ष पद का हथियाने के लिए संभावित उम्मीदवार सभी तरह के हथकंडे अपनाने के लिए तैयार हैं ।यहां तक की जिला पंचायत सदस्यों की बोली भी लगने की संभावना है और एक से बढ़कर एक उम्मीदवार धन राशि में इजाफा कर देने को तैयार है ।
कुछ इसी तरह से क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष यानी ब्लाक प्रमुख पद के लिए भी जनपद के सभी 13 विकास खंडों में मुहिम तेज हो गई है और बीडीसी सदस्यों को मनाने और उन्हें अपने पाले में लाने का जोड़ तोड़ शुरू हो गया है ।
मालूम हो कि क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भी बीडीसी सदस्यों की खरीद-फरोख्त बड़े पैमाने पर होती है । लेकिन इस बार कुछ ज्यादा ही बोली ऊपर पहुंच सकती है ।