
जहानाबाद-फतेहपुर : जहानाबाद विधानसभा में विकासखंड अमौली के ग्राम मेढा़ पाटी में आज समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री कविता अग्निहोत्री ने लगभग आधा सैकड़ा गरीबों मजदूरों को खाद्यान्न व अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई । कोरोना कॉल में रोजी रोटी के परेशान गरीब मजदूरों को जब सपा नेत्री द्वारा राशन व अन्य सामग्री उपलब्ध कराई गई तो वे सब भावविभोर हो गए । गरीब ग्रामीणों को ऐसा लगा जैसे उनके बीच कोई मसीहा आ गया हो । इस दौरान उन्होंने मास्क व सैनिटाइजर भी वितरित किया ।
जानकारी के अनुसार आज समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री कविता अग्निहोत्री जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मेढा़पाटी में जाकर गरीबों,मजदूरों किसानों को आटा,दाल,चावल,सब्जी मसाले,तेल सहित घरेलू उपयोग की सामग्री बांटा ।
सपा नेत्री द्वारा गांव गांव जाकर गरीबों के बीच राशन व अन्य सामग्री बांटना एक दिनचर्या सा हो गया है । वह सुबह से ही सामग्री लेकर अपनी गाड़ी से गांवों की ओर निकल जाती है ।
इस मौके पर सपा नेत्री के साथ सपा के जिला सचिव लोकेन्द्र नाथ,प्रधान अबरार अहमद, पूर्व प्रधान अमित,सफीक ,विमलेश,करमबीर,रवि पटेल,आलोक दुबे,राजेश सोनकर,गुरु प्रसाद, अश्वनी मिश्रा, अक्षय सचान, शिवम गुप्ता, कुलदीप भदौरिया सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।