
कानपुर : कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के एडीसीपी डॉ० अनिल कुमार ने मुस्कुराए कानपुर के संयोजक डॉ० सुधांशु राय के साथ मिलकर मुस्कुराए कानपुर फोरम से जुड़ी शहर की तीस प्रमुख स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों से कोविड-19 की वर्तमान परिस्थिति एवं पोस्ट कॉविड मैनेजमेंट हेतु ऑनलाइन विचार विमर्श किया और उनके सहयोग से कानपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा शुरू की गई टेलीमेडिसिन एवं होम केयर की सुविधाएं बड़े स्तर पर प्रदान करने में सहयोग की अपेक्षा की ।
अपर पुलिस उपायुक्त डॉ० अनिल कुमार ने बताया की पुलिसकर्मियों और उनके परिवारी जन और अन्य सुरक्षा बलों हेतु यह सेवाएं शुरू की गई है । जिसमें व्यक्तियों को उनके घर पर सुविधाएं प्रदान करना टेलीफोन पर उचित परामर्श देना के अलावा पोस्ट कोविड-19 व्यक्तियों हेतु मुख्य रूप से फिजियोथेरेपी की व्यवस्था योग प्रशिक्षण एवं उनकी नकारात्मकता को सकारात्मकता में बदलने हेतु मनोवैज्ञानिक एवं मोटिवेशनल काउंसलर की व्यवस्था मुख्य रूप से अति महत्वपूर्ण है ।
उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से हम वर्तमान परिस्थिति पर नियंत्रण के साथ-साथ तीसरी लहर की संभावनाओं पर भी अभी से प्रभावी योजना बना सकते हैं ।
मुस्कुराए कानपुर के संयोजक डॉ सुधांशु राय ने कहा की फोरम के अंतर्गत शहर की लगभग चालीस स्वयंसेवी संस्थाएं सम्मिलित रूप से कार्य करने को तैयार हैं ।
उन्होंने कहा की इन कार्यों को प्रभावी स्वरूप देने हेतु मेडिकल काउंसलर,मोटिवेशनल काउंसलर,योगा टीम और चेस्ट थेरेपी की टीम बनाई जा रही है । जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने को तैयार है ।
लायंस पूर्व गवर्नर श्री गोपाल तुलसीयान ने कहा आज हम सभी संस्थाओं का फर्ज होना चाहिए कि हम समाज को योगदान देने के लिए अपने अपने संसाधनों से कार्य करें । फीटा के अध्यक्ष उमंग अग्रवाल ने कहा कि उनकी संस्था को ऐसे जरूरत के समय में जो भी सहयोग के लिए कहा जाएगा फीटा वह योगदान करेगी ।
रोटरी क्लब आफ ब्रह्माव्रत के अध्यक्ष डॉ० भक्ति विजय शुक्ला ने इस समय छोटी-छोटी टीम बनाकर पूरे शहर के लिए कार्य करने पर बल दिया ।
सचिव डॉ० कामायनी शर्मा ने कहा हमें अभी से ही तीसरी लहर के लिए कार्य करना शुरू कर देना पड़ेगा तभी हमारा शहर नियंत्रण की स्थिति में रहेगा ।
एलायंस क्लब के मनोज शुक्ला ने जागरूकता हेतु महंतों की सेवाएं भी लेने पर फोकस किया ।
आरोग्य भारती के अध्यक्ष डॉ० बीएन आचार्य ने कहा कि आरोग्य भारती एवं मुस्कुराए कानपुर के द्वारा लगभग बीस डॉक्टर्स की टीम है जिसमें एलोपैथी,होम्योपैथी और आयुर्वेदिक डॉक्टर सम्मिलित हैं । जो प्रतिदिन परामर्श देंगे ।
इस अवसर पर रोटरी क्लब लायंस क्लब आरोग्य भारती फीटा एलायंस क्लब जीजी मां रसोई पहल सेवा खुशबू वेलफेयर जीवन सेवा हेल्पिंग हैंड मां भगवती फाउंडेशन परिधि सेवा जागृति फाउंडेशन कल्चर ऑफ इंडिया नव गणेशा फाउंडेशन नैना फाउंडेशन के प्रमुखों सहित डॉ मंजू जैन,आदित्य पोद्दार, ए एस अग्रवाल,रुचि त्रिवेदी,पंकज शर्मा,शिखा शुक्ला,भावना श्रीवास्तव,अशोक वर्मा,डॉ शिवा मिश्रा,प्रीति शुक्ला, विनीता अग्रवाल,एकता केसरवानी,माला सिंह उपस्थित रहे ।