
फतेहपुर : विकासखंड अमौली में आज राज्य कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी की अगुवाई में निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई ।
बैठक में बिन्दकी उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी,सीएच -सी अधीक्षक डॉक्टर पुष्कर कटियार,खंड विकास अधिकारी कमल किशोर कमल भी मौजूद रहे ।
गांव की साफ सफाई,कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण, फागिंग कराने सभी गांव व कस्बों में दवा का छिड़काव करवाने जैसे विषयों पर बैठक में गंभीरता से चिंतन किया गया और इससे संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए ।
मालूम हो कि प्रदेश शासन द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक आज पूरे जनपद में निगरानी समितियों के माध्यम से इस सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया है । इस अभियान के तहत लोगों को कोविड-19 संचारी रोगों आदि के बारे में पूरी तरह से जागरूक किया जाएगा और विस्तार से गांव व कस्बों को साफ स्वच्छ बनाया जाएगा ।
इसी दौरान राज्य कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने अधिकारियों की टीम के साथ अमौली पुरानी बाजार में बन रही सीसी रोड का भी निरीक्षण किया ।
राज्य कारागार मंत्री ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप
निगरानी समितियों के माध्यम से ही गांवों का कायाकल्प किया जाएगा । जिससे जनपद का हर गांव आदर्श गांव बन सके । इस अभियान को सफल बनाना जहां अधिकारियों कर्मचारियों का दायित्व है वही इसमें ग्रामीणों की भी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी ।
बैठक में राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी व अधिकारियों के साथ प्रधान पति प्रकाश चंद सोनकर सुरेश सिंह सहित क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों आशा बहुएं व जन प्रतिनिधि मौजूद रहे ।