
बिन्दकी-फतेहपुर : व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बर्तन व्यापारियों के साथ तहसील बिंदकी जाकर उप जिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी को एक ज्ञापन दिया ।
जिसमें कहा गया कि शादी विवाह की अनुमति तो दे दी गई । लेकिन बच्चों की शादी करने वाले लोग समान कहां से खरीद कर लाएं । ऐसी स्थिति में सामान खरीदने के लिए दुकान खुलवाई जाएं । दुकान न खोले जाने से लोग परेशान हो रहे हैं । शादी विवाह में सामान नहीं खरीद पा रहे हैं ।
आज शनिवार को तहसील परिसर में व्यापार मंडल कंछल गुट के नगर अध्यक्ष लक्ष्मी चंद्र उर्फ मोना ओमर तथा गल्ला व्यापार मंडल के अध्यक्ष आनंद गुप्ता के साथ बृजेंद्र गुप्ता उर्फ अज्जू सहित व्यापारीगण उप जिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी से मिले और कहा कि इस समय शादी विवाह के कार्यक्रम तेजी से चल रहे हैं । लेकिन दुकानें बंद है । जिसके कारण शादी विवाह करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । शादी विवाह में दान दहेज देने वाले सामान कहां से खरीदें ऐसी स्थिति में लोग बेहद ही परेशान हैं ।
व्यापारी नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी को देकर मांग किया शादी विवाह की अनुमति के बाद दुकान खोले जाने की भी अनुमति दी जाए । जिससे लोग सामान खरीद सके और अपने साथी कार्यक्रम आसानी से कर सकें । व्यापारियों ने कहा कि यदि दुकान खोले जाने की अनुमति शासन प्रशासन से मिलती है तो निश्चित रूप से गाइडलाइन का पालन करके दुकान खोली जाएंगी ।
2 गज दूरी मार्क्स जरूरी का पालन किया जाएगा ।
इसके अलावा सैनिटाइजर तथा अन्य व्यवस्था भी की जाएगी ताकि करो ना संक्रमण ना हो सके ।