
बिन्दकी-फतेहपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने आज आशा बहू व एएनएम के साथ विभिन्न गांवों में जाकर ग्रामीणों की थर्मल स्कैनिंग कराई । जिसमें ग्रामीणों ने भी अपनी रुचि दिखाते हुए सहयोग किया ।
इस मौके पर ग्रामीणों को कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए भी जागरूक किया गया ।
तहसील संयोजक प्रशांत सैनी ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए आज आशा बहू व एएनएम के साथ ग्राम दादनखेड़ा,चीत्तापुर,महरहा व सौंह गांव में जाकर ग्रामीणों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई ।
इस मौके पर ग्रामीणों को कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए भी जागरूक किया गया । जिससे महामारी पर अंकुश लगाया जा सके ।
इस मौके पर तहसील संयोजक प्रशांत सैनी के साथ तहसील संयोजक हर्ष सिंह, नगर छात्रा प्रमुख वैष्णवी सोनकर सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।